सड़क निर्माण में लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों काे फूंका, पुलिस कर रही जंगल में सर्चिंग

बालाघाट
जिले के लांजी थाना के देवरबेली चौकी अंतर्गत RCPLWE योजना के तहत शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सड़क निर्माण में लगे ट्रक और दो ट्रैक्टरों में नक्सलियों ने आग लगा दी। पुलिस को दांडा और मलाजखंड दलम के नक्सलियों पर शक जाहिर किया है। घटना के बाद जंगल में 3 सर्चिंग पार्टियां उतारी गई हैं। घटना के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि संभवत: सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को टांडा और मलाजखंड दलम ने आग लगाई है। घटना के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग पार्टी रवाना कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पहले मजदूरों को भगाया है, फिर वाहनों को आग लगाई है। ट्रक उकवा निवासी मनोज अग्रवाल का है।

सूत्रों की मानें, तो विगत कुछ समय से नक्सली क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे थे। बताया जाता है, घटना के दौरान 10 से 15 नक्सली मौजूद थे। वहीं, इनके पीछे और नक्सलियों के होने की संभावना भी जाहिर की जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद फरार नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग अभियान छेड़ दिया है।

Source : Agency

1 + 2 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004